चान्हों प्रखंड के होंदपीढ़ी गांव में गुरुवार को वज्रपात की चपेट में आकर तीन मासूम स्कूली बच्चियों की मौत हो गई थीं। सोमवार दोपहर तीन बजे चान्हों प्रखंड विकास पदाधिकारी बरुण कुमार गांव जाकर पीड़ित परिवारों से मिले,उन्हें ढांढस बंधाया और हर संभव सरकारी मदद का भरोसा दिया।