राजसमंद जिले में भारी बारिश, गोमती नदी उफान पर, प्रशासन ने जारी की चेतावनी।राजसमंद जिले में पिछले कुछ दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने जन-जीवन को प्रभावित किया है। गोमती नदी अपने पूरे उफान पर है और राजसमंद झील का जलस्तर 23 फीट के पार पहुँच गया है, प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर 02952-222585 और 02952-220569 जारी किये है।