पिहोवा SDM अभिनव सिवाच ने टैगोर पब्लिक स्कूल पिहोवा को बाढ़ की स्थिति में स्कूल खोलने पर कारण बताओ नोटिस दिया है। पिहोवा उपमंडल अधिकारी नागरिक अभिनव सिवाच आईएएस ने कहा कि उपमंडल पिहोवा सहित अन्य आस-पास के क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। इस स्थिति को देखते हुए उपायुक्त कुरुक्षेत्र द्वारा जारी आदेशों में स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिए थे।