बसंतपुर हत्या कांड का खुलासा, 3 घंटे में 5 अभियुक्त गिरफ्तार एसआईटी टीम ने बरामद किए खून से सने कपड़े और हथियार सिवान जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र में हुई सनसनीखेज हत्या का पुलिस ने महज 3 घंटे में खुलासा कर दिया। 19 अगस्त को आसानी चौकीदार से मिली सूचना पर पुलिस टीम ने कोड़ी प्रकार नहर किनारे जले हुए शव को बरामद किया।