हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि। वसल्लम की पैदाइश के मौके पर शुक्रवार को सुबह से लेकर शाम क़रीब 5:00 बजे तक पूरे रोहतास प्रखंड में अकीदत और मोहब्बत के साथ जुलूसे मुहम्मदी निकाली गई। जामा मस्जिद से निकला जुलूस गांव व बाज़ार होते हुए हजरत मखदूम कान शाह रहमतुल्ला अलैह के आस्ताने पर सलातो सलाम और शिरनी तक्सीम के साथ संपन्न हुआ। पूरे रास्ते में नातख्वां ने आका की आम