जिले के लालबर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहगांव से कोडिया के बीच सड़क पर पर एक पिकअप वाहन की टक्कर से मोटर साइकिल सवार दो मजदूर घायल हो गए. मामले के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार तामेन्द्र पिता सोहनलाल मात्रे 32 वर्ष और अजय पिता जियालाल मरठे 28 वर्ष निवासी कोडि़या थाना लालबर्रा के है जो कि मजदूरी का काम करते है।