बकरी बाजार दुर्गा पूजा पंडाल में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए मंगलवार देर रात करीब 11 बजे कई पुलिस कर्मी मौजूद रहे। इस मौके पर कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय भी लगातार भीड़ नियंत्रित करने में जुटे रहे। बता दें कि दुर्गा पूजा पंडाल में काफी संख्या में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ की मॉनिटरिंग कंट्रोल रूम स्थित सीसीटीवी से भी की जा रही है।