लखीमपुर खीरी में गणेश चतुर्थी के अवसर पर जिले में भक्ति और उत्साह का अनोखा संगम देखने को मिला। सुभाष पार्क में आयोजित विशेष कार्यक्रम में महाराष्ट्र से आई 40 सदस्यीय ढोल-ताशा पथक की टीम ने अपने पारंपरिक वादन से समा बांध दिया। सफेद धोती-कुर्ता और पगड़ी में एक जैसी वेशभूषा धारण किए वादकों ने जब लयबद्ध ढोल-ताशा बजाया तो “गणपति बप्पा मोरया” ।