खनिज विभाग में कार्यरत एक कर्मचारी के खिलाफ एसओजी राजस्थान में कूटरचित - दस्तावेज से फर्जी अभ्यर्थी बैठाकर नौकरी हासिल करने व दस साल तक सरकारी खजाने से वेतन उठाने को लेकर प्रकरण दर्ज हुआ है। एसओजी के एएसपी ने परिवाद जालोर चितलवाना तहसील के सिवाड़ा निवासी के विरुद्ध पेश किया है। परिवाद में बताया कि आरपीएससी की ओर से कनिष्ठ लिपिक सीधी भर्ती का आयोजन हुआ था।