अधारताल थाना प्रभारी प्रवीण कुंभरे और उनके स्टाफ पर झूठा मामला बनाते हुए थर्ड डिग्री दिए जाने का आरोप लगाते हुए अधिवक्ता सिद्दार्थ जोशी और साथी वकीलो ने मंगलवार दोपहर 3 बजे एसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की। सिद्दार्थ ने कहा वह तालाब में काली विषर्जन के दौरान वह वीडियो बना रहा था। TI किसी से मारपीट कर रहे थे। TI को लगा वह वीडियो बना रहा है फिर मारपीट की।