पूरनपुर स्वतंत्रता दिवस को लेकर देशभक्ति के रंग में रंगी एक अनोखी झलक देखने को मिली, जब भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) गुट ने संयुक्त किसान मौर्चा के आवाहन पर किसानों ने दर्जनों ट्रैक्टरों एवं कार पर सवार होकर तिरंगा यात्रा निकाली। इस यात्रा का उद्देश्य किसानों और आम जनता में राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत करना तथा स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को स्मरण करना था।