दिघलबैंक प्रखंड के आठगछिया पंचायत अंतर्गत दोगाछी हाट से घर जाने के दौरान अठयाबारी में नदी पार करने के दौरान बूढ़ी कनकई नदी में डूबने से एक व्यक्ति का मौत का मामला प्रकाश में आया है। मृतक व्यक्ति का पहचान टप्पू बस्ती सहनी टोला वार्ड संख्या 7 निवासी तृत लाल सहनी के रूप में हुआ है।