जावरा शुक्रवार दिनांक 5 सितंबर 2025 को समय शाम के 4:35 बजे बता दें कि ग्राम पंचायत गडगड़िया में व जूनागढ़िया वाले निवासी को शहर जावरा या बच्चों को स्कूल जाना हो इसके लिए एक मात्र रास्ता है और रास्ते में एक नाला पार करना पड़ता है और बारिश के दिनों में थोड़े से पानी गिरने से भी आवागमन रुक जाता है जिससे मेरीज हॉस्पिटल और छात्र-छात्राएं स्कूल नहीं जा पाते हैं।