हरदोई में भाजपा महिला मोर्चा के तत्वाधान में निकाले गए आक्रोश मार्च में शामिल हुई जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती पीके वर्मा ने कहा कि मोदी जी की माता के प्रति राहुल गांधी ने अभद्र भाषा प्रयोग किया उनकी माँ को गाली दी है आज हम माताएं उनके सम्मान में मैदान में उतरकर आए है हम लोग नही चुप रहे सकते है।माँ का अपमान कोई माँ नही सहे सकती है।