22 अगस्त शुक्रवार सुबह 10 बजे खेतों मे घास काटने गई महिला को दुर्गंध आने पर शव पड़ा होने की आशंका जाहिर हुई। सूचना पर पहुंचे ग्रामीण ने शव पड़ा होने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने पहचान कराने का प्रयास किया तो बगल के ही गांव मे एक व्यक्ति के गायब हो जाने के बाद उसके कपड़े व चप्पलों से व्यक्ति की पहचान की गई। मृतक के पुत्र ने पिता की हत्या की आशंका जताई है।