राघोगढ के विजयपुर स्थित गेल इंडिया लिमिटेड में काम करने वाले मजदूरों के वेतन और बोनस में से अधिकारी कर्मचारी हिस्सा मांग रहे है। 26 अगस्त को कलेक्टर को दिए ज्ञापन में मजदूर कर्मचारियों ने कहा, 12000 वेतन से 3 से 5 हजार और 2 साल में मिलने वाले ₹40000 के बोनस से ₹30000 वापस लेते है। ना देने पर नौकरी से निकाल दिया है। कलेक्टर से जांच और नौकरी की मांग की है।