पोठिया प्रखंड स्थित सारोगरा पंचायत के डीलर पर अनाज गबन का आरोप लगा है। हल्दीबाड़ी वार्ड नंबर एक और दो के लाभार्थियों ने डीलर पर तीन महीने का अनाज नहीं देने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने डीलर पर प्रति यूनिट दो किलो राशन काटने का भी आरोप लगाते हुए वरीय अधिकारियों से जांच की मांग की है।