हरी पैलेस के नजदीक धूलकोट वासी राजन को ट्रक चालक पीछे से टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया। राजन पेटीएम अंबाला छावनी में कार्यकर्ता है। वह ऑफिस के काम से अंबाला शहर आया हुआ जब वापस जा रहा था यह हादसा हो गया।इस हादसे में उसकी बाजू और टांग में फ्रैक्चर आ गया है राजा ने बताया कि वह पुलिस को शिकायत देकर ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेगा।