साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट की एडिशनल डीसीपी ऐश्वर्या ने बताया कि किस तरीके से एक शख्स से लाखों की चीटिंग की वारदात हुई थी। जिसे पकड़ने के लिए साइबर थाना की टीम ने पूरे मामले की गंभीरता से छानबीन की। टेक्निकल सर्विलेंस और अकाउंट डिटेल की मदद से चार आरोपियों तक पहुंचने में कामयाब हुई। उसके बाद उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में छापा मारकर इन्हें गिरफ्तार किया।