खैरीघाट थाना क्षेत्र के बेहननपुरवा में चार दिन पूर्व सेमल के पेड़ पर बैठा तेंदुआ दिखाई दिया। दूसरे दिन एक मवेशी को शिकार बनाया। जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल हो गया। सोमवार रात वन विभाग की टीम गांव पहुंची और पेट्रोलिंग के साथ जागरूकता अभियान चलाया। ग्रामीणों को सजग और सतर्क रहने की सलाह दी। छोटे बच्चों को घर के बाहर निकलते समय एहतियात बरतने की बात कही।