खरगोन में मोहर्रम को लेकर मुस्लिम समाज के साथ प्रशासन ने तैयारी की है। आखिरी के 4 दिनों में शहर में दो-दो अखाड़े व जुलूस निकलेंगे। छोटे बड़े लगभग 100 ताजिए बना रहे हैं। पुलिस ने जिलेभर में मोहर्रम कमेटियों के साथ बैठक लेकर चल समारोह परंपरागत मार्ग पर ही निकालना तय किया है। मोहर्रम कमेटी के सदर ने छोटे बड़े 100 ताजिए बन रहे है।