अंजुमन कमेटी दूधिया व ग्रामीण जनों ने आलोट में एसडीएम कार्यालय व थाना परिसर में ईद मिलादुन्नबी के मौके पर बनाए गए वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर सांप्रदायिक माहौल खराब करने और थाना परिसर आलोट मे झूठा आवेदन करने के खिलाफ सभी ने एकत्रित होकर गांव के कुछ लोगों के ऊपर कारवाई की मांग की है, मुस्लिम जनों का कहना है पूरी वीडियो मे कहीं आपत्तिजनक कूछ नही किया गया।