दिनांक 21 अगस्त 2025 को दोपहर करीब 2:30 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति का एक बेग टैक्सी स्टैंड पर बेग गिर गया था जिसे स्थानीय लोगों के द्वारा बैग उठाने के बाद निवाड़ी पुलिस को सूचना दी गई जिस पर पुलिस ने बेग को खोलकर देखा तो उसमें आर्टिफिशियल सहित सोने चांदी का सामान रखा हुआ था साथ ही तराजू बांट भी बेग के अंदर रखे हुए थे, बेग को सकुशल वापिस कर दिया गया।