नागदा क्षेत्र सहित आसपास के शहरों में हो रही बारिश ने जलस्त्रोतों को लबालब कर दिया है। फिलहाल चंबल के अलावा गंभीर नदी भी उफान पर चल रही है। इससे नदी के ऊपर बनी पुलियाएं डूबने लगी है। दूसरी तरफ अंतलवासा तालाब में भी पानी जमा होने लग गया है। सीजन में दूसरी बार चंबल में बाढ आई है। इससे नगर का प्राचीन चामुंडा माता मंदिर जलमग्न हो गया।