शुक्रवार को दोपहर 2 बजे उपायुक्त समीरा एस की अध्यक्षता में जिला स्तरीय नार्कोटिक्स समन्वय समिति (एनकोर्ड) की बैठक हुई। बैठक में नशे के खिलाफ चल रही गतिविधियों की समीक्षा करते हुए मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध बिक्री और नशीली दवाओं के दुरुपयोग पर रोक को लेकर कई निर्णय लिये गये। उपायुक्त ने खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने के लिए औचक छापेमारी का निर्देश दिया।