पालीगंज क्षेत्र अंतर्गत खानपुरा-ख़िरीमोर मार्ग स्थित संचालित दो अल्ट्रासाउंड सेन्टरों पर एसडीओ गरिमा लोहिया के द्वारा छापेमारी की गई। दोनों अल्ट्रासाउंड सेंट्ररो से किसी तरह की वैध दस्तावेज एसडीओ को प्राप्त नहीं हो सकी। इसे लेकर अन्य अल्ट्रासाउंड सेंट्ररो के संचालकों के बीच हडक़ंप मची रही। मामला गुरुवार की दोपहर 3:55 के करीब की बताई जा रही है।