अमड़ापाड़ा प्रखंड में आईआरएस कालाजार कीटनाशक का छिड़काव कार्य सोमवार को शुरू किया गया. जिसको लेकर अमड़ापाड़ा बीडीओ प्रमोद गुप्ता ने जमकनाली गांव में सोमवार 1 बजे करीब चल रहे छिड़काव कार्य का निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य कर्मियों के साथ गांव के लोगों को जागरूक भी किया.