मंझनपुर कलेक्ट्रेट में जूनियर शिक्षक संघ ने शिक्षक पात्रता परीक्षा के खिलाफ प्रदर्शन किया। संघ ने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री और शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजा है। सुप्रीम कोर्ट ने 1 सितंबर 2025 तक सभी शिक्षकों को टीईटी परीक्षा पास करने का आदेश दिया है। इस आदेश में 3 सितंबर 2001 और 23 अगस्त 2010 से पहले नियुक्त शिक्षकों को छूट दी गई है।