जिला मुख्यालय में स्थित जिला चिकित्सालय से एक बालक मृतक को शव वाहन के माध्यम से नंदी गौसेवा के गौ सेवक के द्वारा शव को उनके गांव पहुंचाया गया है। नंदी गौसेवा के विकास जोतवानी ने रविवार की दोपहर 12 बजे जानकारी देते हुए बताया है कि नगर के समाजसेवी रंजीत बसाक जी को सूचना प्राप्त हुई कि दियापिपर निवासी बालक की जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गई है।