रुड़की के झबरेड़ा थाना क्षेत्र के इकबालपुर में स्थित इकबालपुर शुगर मिल के कर्मचारियों ने आत्मदाह के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है। इकबालपुर शुगर मिल के कर्मचारियों को डेढ़ साल से तनख्वाह नहीं मिल पाई है। जिस कारण उन्होंने परेशान होकर आत्मदाह करने की चेतावनी दी थी। जिसके बाद अधिकारियों से बातचीत के बाद आत्मदाह कार्यक्रम स्थित कर दिया गया है।