अलीराजपुर जिले के जोबट मे अनुविभागीय अधिकारी श्री अर्थ जैन ने बताया, अलीराजपुर जिला कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर के निर्देशन पर जोबट अनुभाग के सभी पेट्रोल पंप माँ दया पेट्रोलियम, कलेश पेट्रोलियम, डावर पेट्रोलियम, आर. पी . पंप एवं खट्टाली स्थित छोगाला सरकार पेट्रोल पंप की गुरुवार शाम 4:30 बजे जांच की गई।