बरखेरा जगन में 70 साल के वृद्ध ने अज्ञात कारण से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार 70 वर्षीय हल्काई सेन रोड पर बने मकान में गए थे, जब घर नहीं लौटे तो परिवार का ही रामू सेन दादा को देखने गया। जहां घर के सामने का दरवाजा - लटका हुआ था, रामू ने अंदर जाकर देखा वृद्ध का शव पंखे के कुंदे से बनाए फंदे पर झूल रहा था।