शुक्रवार को दोपहर 1 :00 बजे करीब महाबोधि एक्सप्रेस से सासाराम उतरी एक महिला को अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट लिया। महिला अपनी बेटी के घर जा रही थी, तभी आर गुमटी के पास अपराधियों ने उसे रोककर मारपीट की और उसका झोला छीन लिया। झोले में 50 हजार रुपये नकद, गले की चैन और अन्य सामान था। अपराधियों ने गले से चैन भी खींच ली और महिला को लहूलुहान हालत में सड़क किनार