पुलिस मीडिया सेल नई टिहरी से मंगलवार रात10 बजे मिली जानकारी के अनुसार SSP आयुष अग्रवाल ने पुलिस लाइन चंबा में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन कर कार्मिकों की समस्याओं को सुना तथा उनका त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए, SSP ने सराहनीय कार्य करने वाले 25 पुलिस कर्मियों को इम्पलाय आफ द मंथ घोषित का सम्मानित किया। SSP ने जनपद में गठित अपराधों की समीक्षा की।