गुना जिले में गणेश उत्सव शांतिपूर्ण सुरक्षित सौहार्दपूर्ण मनाए जाने 27 अगस्त को एसपी अंकित सोनी ने कलेक्ट्रेट में पुलिस अधिकारियों और प्रशासन के कर्मचारियो की बैठक ली। झांकियां की जानकारी पुलिस को देने, रात्रि में वालंटियर तैनात करने, अगरबत्ती दीपक सावधानी से लगाने, साउंड रात 10 से सुबह 6 तक बंद कर दिन में धीमी आवाज में बजाने, विसर्जन आदि को लेकर आदेश दिए।