गोहद में खाद की किल्लत के चलते एसडीएम राजन बी नाडिया के निर्देशानुसार तहसील परिसर में गुरुवार को लगभग 12 बजे टोकन वितरण किए गए।एवं तीन दिन बाद का समय देकर व्यवस्था संभाली गई। हालांकि टोकन वितरण के दौरान भीड़ बेकाबू हो गई। लेकिन एसडीएम द्वारा खाद वितरण के 2 काउंटर और बड़ाए गए। जिससे सभी किसानों को समय पर खाद मिल सके।