फतेहपुर जिले के औंग थाना क्षेत्र गलथा मजरे रामघाट में गंगा और पांडु नदी का जलस्तर बढ़ने से कई गांव से पलायन शुरू हो गया। वहीं गांव वाले घरों को छोड़कर पलायन कर सुरक्षित स्थान में जिला प्रसासन ने शिफ्ट करवा खगड़ा बाबा की कुटी पर सभी को सुरक्षित स्थान पर रोककर उनकी हर संभव मदद की जा रही है।।ग्राम प्रधान ने बताया कि रामघाट और बेरीनारी में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ा है