मूंदियाड़ मेले को लेकर श्रद्धालुओं की हाईवे पर भारी भीड़ लगी है। नागौर-जोधपुर हाईवे पर रविवार शाम करीब 5 बजे पैदल जाने वाले श्रद्धालुओं की कतारें नजर आई। मूंदियाड़ में हर साल गजानंद भगवान का मेला लगता है जिसमें नागौर से बड़ी संख्यां मॆं लोग पैदल दर्शन के लिए जाते हैं।