चंदौली जनपद के सकलडीहा ब्लाक क्षेत्र के बर्थरा कला समीप बीते रविवार की रात एक बाइक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई, जिससे सवार तीन व्यक्तियों को गंभीर चोट आई है। जानकारी के अनुसार झांसी गांव निवासी राजू विश्वकर्मा 30 वर्ष,शिवनाथ 40 वर्ष तथा आजाद नगर निवासी प्यारेलाल 60 वर्ष बाबा कीनाराम मठ में दर्शन के लिए जा रहे थे, तभी हादसा हो गया, घायल इलाजरत है।