समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में *उपायुक्त अजय नाथ झा* ने डीएमएफटी के तहत *कार्यरत विभिन्न एजेंसियों – पीएमयू टीम* के साथ समीक्षा बैठक किया। बैठक में *विभिन्न एजेंसियों के कार्यपालक अभियंता – वरीय पदाधिकारी के बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने को लेकर गहरी नाराजगी* जताई। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं चलेगा।