विस्थापित ग्रामीणों ने चेपा कला पंचायत के मुखिया अनिकेत कुमार नायक के नेतृत्व दर्जनों ग्रामीणों ने बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी से मुलाकात कर ज्ञापन सोपा। ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने कहा कि विस्थापित गांव उप रेली डाडी पूर्व से न्यू ऊपर डाडी चेचाल में शिफ्ट हो गया है। शिफ्ट होने के बाद बरसात में गांव में आने जाने के लिए सड़क एवं नालियां निर्माण कराने।