लगातार बारिश के चलते सल्ट में आम जनजीवन प्रभावित हुआ है।जगह जगह भू स्खलन हो रहा है।तथा सड़कें बाधित हो रही हैं।जबकि अधिकांश पेयजल योजनाओं मे पानी की आपूर्ति ठप है। मंगलवार साढ़े 5बजे के आसपास जानकारी मिली है।तेज बारिश से बरसाती नाले व गधरे उफान पर आ गये थे।