तहसील क्षेत्र के कुचेरा बाजार में एक महिला द्वारा कथित रूप से अवैध रूप से गर्भपात केंद्र संचालित किए जाने की शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है। मिल्कीपुर सीएचसी अधीक्षक ने मंगलवार को अपराह्न करीब तीन बजे बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश से सोमवार शाम को शिकायतकर्ता द्वारा दिए गए लोकेशन के आधार पर संबंधित परिसर में छापा मारा गया था।