मंगलवार दोपहर करीब एक बजे कैराना कोतवाली क्षेत्र के पानीपत—बाईपास फ्लाईओवर के निकट दो बाइकों की भिड़ंत हो गई, जिसमें एक बाइक सवार जुबैर (32) व उसकी मां सलमा (52) निवासी गांव बुड्ढाखेड़ा जनपद सहारनपुर तथा दूसरी बाइक सवार प्रवेज (24) निवासी गांव खुरगान कैराना घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर एंबुलेंस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।