सोयाबीन फसल बर्बाद, किसानों ने मुख्यमंत्री से माँगा मुआवजा, तेहसीलदार को सौपा ज्ञापन कन्नौद। कन्नौद विकास खंड के ग्राम कुसमानिया,नाँदोन, मोहाई, डाबरी, कोलारी और काटकूट के किसानों की सोयाबीन की फसल इस बार पीला मौजेक बीमारी की चपेट में आकर पूरी तरह से खराब हो चुकी है। मंगलवार दोपहर 3 बजे किसानों ने बताया कि उन्होंने अच्छी उपज की उम्मीद में भारी लागत लगाई थी,