सकरैली गांव में बरारी सेमापुर थाना कांड संख्या 332/20216 तहत दर्ज मामले में फरार चल रहे अभियुक्त श्री राम पंडित पिता बासो पंडित साकिन सकरैली थाना बरारी सेमापुर के घर इस्तेहार चिपकाते हुए जल्द आत्मसमर्पण करने बात कही। जिसको लेकर कटिहार पुलिस ने गुरुवार की दोपहर लगभग 04 से 05 बजे के बीच सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए उक्त अभियुक्त के घर इस्तेहार तामिला किया।