शामगढ़ तहसील के आसपास ग्रामीण क्षेत्र से कई किसान अपने खेतों की खराब फसलों को लेकर पहुंचे और किसानों को हुए बारिश के चलते नुकसान की भरपाई करने की सरकार से मांग की, आपको बता दे काफी जगह सोयाबीन की फसल पीला मौजा नामक बीमारी होने से खराब हो गई है। जिससे किसान भी काफी परेशान दिखाई दे रहा है। किसान ने बीमा राशि एवं नुकसान की भरपाई को लेकर मुआवजे की मांग की।