गुना कैंट थाना क्षेत्र के विकास नगर शुक्ला कॉलोनी के बीच प्रेमी फार्म हाउस के पास बारिश में उफान पर आई पुलिया में 6 सितंबर शाम को बड़ा हादसा होने से बच गया। एक लोडिंग वाहन उफनती पुलिया में फस गया। तीन लोगों ने खुद कर जान बचाई। पलटते लोडिंग वाहन को पुलिया के पाइप से रस्सी बांधकर बचाया गया। चालक ने उफनती पुलिया में वाहन उतार दिया था। हादसा होने से बच गया।