सोनभद्र के वार्ड नंबर 21 उरमौरा क्षेत्र में मानक के विपरीत नाली निर्माण के विरोध में ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन किया बता दे कि वार्ड नंबर21 के सभासद मुकेश कुमार भी इस प्रदर्शन में शामिल थे उनका कहना था कि वाराणसी शक्ति नगर मार्ग से उर्मोड़ा होकर जाने वाले सड़क का निर्माण हो रहा है और उसके किनारे नाली भी बनाई जा रही है लेकिन नाली मानक के विपरीत बनाई जा रही है