घोसी प्रखंड के लखवार हाई स्कूल के मैदान में लालू के बड़े लाल तेज प्रताप ने एक जन संवाद कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह राजद से बाहर हैं और जनता के बीच अपना संवाद लेकर आए हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में उनकी सरकार बनने पर बिहार से हो रहे युवाओं के पलायन को सबसे पहले उनके द्वारा रोका जाएगा।